फरीदाबाद, 16 जनवरी । केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुज्र्जर ने शनिवार को फरीदाबाद के सैक्टर-30 के फस्र्ट रैफलर सैन्टर से कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर से वैक्सीन लगाने की विधिवत शुरुआत की। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए उन्होंने देश और प्रदेश वासियों को इस वैक्सीन लगाने के कार्य के शुभारंभ होने की शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी करोना के संक्रमण से पूरे विश्व की मनुष्य जाति प्रभावित हो रही। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज करोना के संक्रमण से बचाव के लिए तैयार वैक्सीन लगाने के कार्य का शुभारंभ कर दिया है। उन्होंने कहा कि लोगो को वैश्विक महामारी कोरोना से लडऩे के लिए सरकार द्वारा तैयार वैक्सीन लगाए जाने की आज विधिवत शुरुआत कर दी गई है। केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि साल 2020 में देश ही नही बल्कि पूरे विश्व को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था। लेकिन अब देशवासियों को कोरोना से डरने की जरूरत नही है बल्कि कोरोना वैक्सीन को लगवाकर ओर नियमो को पालन करते हुए इस बीमारी से लड़ाई लडक़र जीतना होगा। इस मौके पर विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, उपायुक्त यशपाल, नागरिक अस्पताल (बादशाह खान) के सीएमओ डॉक्टर रणदीप पूनिया सहित स्नक्र सेंटर का पूरा स्टाफ उपस्थित था।