सड़क सुरक्षा सप्ताह। प्रतियोगिताओं द्वारा सुरक्षित रहने का संदेश – सड़क सुरक्षा हम सभी के हित में

Faridabad, 16 Janaruy : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद में जूनियर रेडक्रॉस, सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड और गाइडस ने मिलकर प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि बालिकाओं ने निबंध और पेटिंग प्रतियोगिता में भागीदारी कर सुरक्षित चले और सुरक्षित रहें का संदेश दिया। सड़क सुरक्षा में घायलों की मदद, प्राथमिक चिकित्सा के जरिए उनकी जीवन रक्षा करने का प्रशिक्षण, नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर जैसी गतिविधियां भी इस दौरान आयोजित की जाती हैं एवं विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सड़क सुरक्षा का महत्व बताया जाता है। प्राचार्य एवम् ब्रिगेड व जूनियर रेडक्रॉस प्रभारी रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि हेलमेट-सीटबेल्ट, ओवर स्पीडिंग, नाबालिग द्वारा वाहन चालन, फिटनेस, परमिट, प्रदूषण जांच, प्रेशर हाॅर्न, मल्टी ट्यून हाॅर्न, हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट आदि विशेष जांच अभियान का आयोजन जिला स्तर पर किया जाता है। सड़क सुरक्षा नियम के उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाने की सिफारिश भी की जाती है। सड़क सुरक्षा माह की इस बार की थीम ‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’ तय की गई है। सड़क सुरक्षा में घायलों की मदद, प्राथमिक चिकित्सा के माध्यम से उनकी जीवन रक्षा करने का प्रशिक्षण, नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर जैसी गतिविधियां भी इस दौरान आयोजित की जाती है। विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भी सड़क सुरक्षा का महत्व बता कर नागरिकों को जागरूक किया जाता है।  विशेष सत्र आयोजित कर भावी पीढ़ी को सड़क दुर्घटनाओं से बचाव और यातायात नियमों की पालना के बारे में जानकारी दे कर सड़क के उपयोग करने वालों को सभी को सेफ ड्राइविंग करने की अपील की जाती है। यातायात विभाग द्वारा सड़क पर बिना यातायात के नियमों का पालन कर चलने वालो को रोक कर गुलाब का फूल देते हैं और उन्हें नियमों के पालन करने हेतु निवेदन करते हैं और यातायात के नियमों को बताते हैं। आज प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने प्राध्यापिका जसनीत कौर, आशा वर्मा और शीटू एवम् जूनियर रेडक्रॉस, गाइडस और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड सदस्य छात्राओं शीतल, अंजलि, नेहा, ताबिंदा, निशा, गायत्री, सोनी, पूनम, शिवानी और मानसी ने निबंध लेखन और पेटिंग कर सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने की प्रार्थना की ताकि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली बहुमूल्य जिंदगियों को बचाया जा सके।