फरीदाबाद : घर में घुसकर पूरे परिवार को पीटा, दहशत में लोग

फरीदाबाद, 17 जनवरी। फरीदाबाद की पर्वतीया कालोनी में दो पड़ोसियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने कुछ बदमाशों को बुलाकर दूसरे परिवार के घर में घुसकर बुरी तरह से मारपीट की और उन्हें जख्मी कर दिया। घायल परिवार ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके मामले की सूचना दी परंतु पुलिस पीडि़त का घर तक खोज सकी। जब तक पुलिस पहुंची, तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पर्वतीया कालोनी के मकान नंबर 938 में रहने वाले राकेश जोशी ने रविवार को पुलिस को बताया कि उनके पड़ोसी मानवर सिंह ने उनके परिवार के साथ गाली गलौच की जिसके बाद उन्होंने 10 -12 लडक़ों को कहीं से बुला लिया और उन लडक़ों ने उनके घर में घुसकर सबको सरिया डंडों से पीटा और उनकी पत्नी को भी पीटा और अभद्रता की। राकेश जोशी के मुताबिक़ पूरी गली वालों के सामने उन पर और उनके परिवार पर हमला किया गया और सीसीटीवी फुटेज में भी हमलावर हमला करते दिख रहे हैं। उन्होंने 100 नंबर पर भी फोन किया। पुलिस उनका घर जल्द नहीं ढूंढ सकी। जब वो लोग पुलिस चौकी जा रहे थे तब तीसरी बार भी उन पर हमला किया गया और कहा गया कि जान से मार डालेंगे। जोशी का कहना है कि मैं और मेरा पूरा परिवार इस हमले में घायल है। उन लोगों ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है इसलिए हम सब घर से निकलने में डर रहे हैं और घर का गेट बंद कर घर में ही बैठे हैं। पूरा परिवार दहशत में है इसलिए हमला करने वालों पर जल्द मामला दर्ज कर उनके गिरफ्तार किया जाए। इस मामले में दूसरे पक्ष ने भी शिकायत दी है जिनका कहना है कि हमारी तरफ के कुछ लोगों के भी चोटें आईं हैं। फि़लहाल पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।