नाबालिग को मात्र 3 घण्टे में पुलिस ने गुरूग्राम से किया बरामद

फरीदाबाद, 18 जनवरी । थाना सराय ख्वाजा प्रभारी इंस्पेक्टर दयानंद व उनकी टीम ने घर से नाराज होकर निकली 13 वर्षीय लडक़ी को सोमवार को गुरुग्राम से सकुशल बरामद करने में सफलता हासिल की है। गौरतलब है कि गत दिवस लडक़ी के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी 13 वर्षीय लडक़ी सुमन (बदला हुआ नाम) बिना बताए कहीं चली गई है। लडक़ी के परिजनों ने बताया कि लडक़ी का पिता शराब पीता है और शराब पीकर उसने लडक़ी को किसी बात को लेकर डांट दिया था जिससे वह नाराज होकर घर से चली गई है। उन्होंने बताया कि उन्होंने लडक़ी को ढूंढने की बहुत कोशिश की परंतु उसका कोई पता नहीं लग पाया है। लडक़ी के परिजनों की शिकायत पर थाना सराय में मुकदमा दर्ज किया गया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दयानंद ने लडक़ी की तलाश के लिए टीम गठित की और लडक़ी को ढूंढने के आदेश दिए। काफी समय लडक़ी की तलाश करने के पश्चात पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि लडक़ी गुडग़ांव में सेक्टर 56 में है जो सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम गुडग़ांव पहुंची और लडक़ी को मात्र 3 घंटे में सकुशल बरामद किया गया। लडक़ी को बरामद करके उसके परिजनों के हवाले किया गया और उन्हें अपनी लडक़ी के साथ शांतिपूर्वक तरीके से बातचीत करने की हिदायत दी। लडक़ी के परिजनों ने पुलिस टीम के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और अपनी लडक़ी को सकुशल अपने साथ ले गए। पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने पुलिस टीम के कार्य को सराहते हुए उन्हें प्रशंसा पत्र दिया और भविष्य में ऐसे ही मेहनत के साथ अपना कर्तव्य निभाने के लिए प्रेरित किया।