राघव बत्रा की बदौलत वीआरसीसी फाइनल में पहुँचा

Faridabad, 19 Janaury : 33वें पीसीके कप का पहला सेमीफाइनल रावल क्रिकेट ग्राउंड भूपानी में वॉयजर वॉरियर्स बनाम एसआर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया । एसआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शमीम के 60, राजेश के 21 और हनी के 17 रनों की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 122 रन बनाए । उधर गेंदबाजी में बसंत ने 4.1.14.4., रविंद्र ने 4.0.28.2. व रोशन और चेतन ने एक-एक विकेट लिया । वॉयजर वॉरियर्स बाद में बल्लेबाजी करते हुए जीत के लिए जरूरी रन 14.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 126 बना लिए । जिसमें शिव ने 39, संजय ने 37 और करण ने 21 रनों का योगदान दिया । उधर गेंदबाजी में नरेश, तुलसी और बसंत ने एक-एक विकेट लिया । मैन ऑफ द मैच बसंत को घोषित किया गया ।

एक अन्य मैच यानी दूसरा सेमीफाइनल न्यू लाइफ बनाम वीआरसीसी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया । वीआरसीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 156 रन बनाए । जिसमें राघव ने सर्वाधिक 79, लक्ष्य ने 37 व मोहनीश ने 26 रनों का योगदान दिया । वहीं गेंदबाजी में सारांश ने 4.1.36.2 विकेट लिए । न्यू लाइफ बाद में बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 105 रन ही बना सकी जिसमें बिट्टू ने 33, सूरज ने 14 व अनुज ने 13 रनों का योगदान दिया । उधर गेंदबाजी में आदित्य 3.5.0.16.3, रिषभ ने 3.0.8.2. और लक्ष्य ने 2.0.8.2. विकेट लिए । इस प्रकार वीआरसीसी 52 रन से विजई हुआ । मैन ऑफ द मैच राघवि बत्रा को दिया गया ।