पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने जनता पर डाला आर्थिक बोझ : ललित भड़ाना

फरीदाबाद। हरियाणा कांग्रेस ओबीसी सैल के प्रदेश चेयरमैन ललित भड़ाना ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर चिंता जताते हुए कहा है कि एक तरफ लोग अभी कोरोना महामारी के दौरान हुई मंदी के दौर से ऊबर भी नहीं पाए है और ऐसे में प्रतिदिन पेट्रोलियम पदार्थाे में हो रही मूल्यावृद्धि ने गरीब व मध्यमवर्गीय परिवार की कमर तोडऩी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है और लोगों को राहत देने के बजाए उन महंगाई का अतिरिक्त बोझ लाद रही है। श्री भड़ाना ने यहां जारी एक प्रेस बयान में कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में जहां आम जनता आर्थिक मंदी व बेरोजगारी से त्रस्त है, ऐसे में पेट्रोल व डीजल की कीमतों का बढऩा एक तरह से उनकी जेबों पर डाका डालने के समान है, सत्ता में बैठे भाजपा मंत्री व विधायक इस मामले में पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है। श्री भड़ाना ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद आम जनता को इसका लाभ नहीं मिल रहा, सरकार बड़े औद्योगिक घरानों को लाभ पहुंचाने के चक्कर में देश की जनता पर आर्थिक बोझ डाल रही है, जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसी देशों में पेट्रोलियम पदार्थाे की कीमतें भारत की तुलना में बहुत कम है, क्या यही था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अच्छे दिनों का वायदा? आज की परिस्थितियों में बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतें देश की जनता के लिए एक बड़ी समस्या पैदा कर रही है क्योंकि पेट्रोलियम के बढ़ते दामों का असर खाद्य वस्तुओं के अलावा ट्रांसपोर्ट आदि पर भी पड़ता है, जिसका खमियाजा गरीब जनता को उठाना पड़ रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि देश के प्रधानमंत्री और उनकी सरकार को जनता की कतई चिंता नहीं है बल्कि वह सिर्फ चंद उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहे है और लोग भी भाजपा की नीति और नीयत को भली भांति समझ चुके है। श्री भड़ाना ने कहा कि अगर जल्द ही पेट्रोलियम पदार्थाे की कीमतों में गिरावट नहीं हुई तो जल्द ही कांग्रेस कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरकर भाजपा सरकार के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन कर अपना रोष जाहिर करेगा।