बिहार चुनाव: सत्‍ता में आए तो CM नीतीश को जेल भेजेंगे चिराग

बोले- बिहार को कर दिया बर्बाद JDU ने भी किया पलटवार

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी के अध्‍यक्ष चिराग पासवान  ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर बिहार को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए सात निश्‍चय  कार्यक्रम को भ्रष्‍टाचार का अड्डा बताया है। यह भ्रष्‍टाचार किसी अधिकारी ने किया हो या मुख्‍यमंत्री स्‍वयं किया हो, एलजेपी की सरकार बनते ही इसकी जांच कराई जाएगी। मुख्‍यमंत्री भी दोषी पाए गए तो जेल जाएंगे। चिराग ने यह भी कहा कि जिस तरीके भारतीय जनता पार्टी गठबंधन के प्रति ईमानदार है, वैसे ही नीतीश को भी होना चाहिए। इसपर जनता दल यूनाइटेड  ने पलटवार करते हुए कहा है कि यह तो जनता देखेगी कि कौन जेल जाता है। बीजेपी ने भी उन्‍हें शालीनता का ध्‍यान रखने की नसीहत दी है। उधर चिराग ने सीतामढ़ी में माता सीता का मंदिर बनवाने का भी वादा किया। उन्‍होंने भारतीय जनता पार्टी  को लेकर भी बड़ी बात कही।

बोले: सरकार बनी तो कराएंगे सात निश्‍चय घोटाला की जांच

बिहार के बक्‍सर स्थित डुमरांव में जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का सात निश्‍चय कार्यक्रम में भारी घोटाला हुआ है। यह कायक्रम भ्रष्‍टाचार का अड्डा बन गया है। एजेपी की सरकार बनी तो इस भ्रष्‍टाचार की जांच करा दाेषियों को सजा दिलाई जाएगी। यह भ्रष्‍टाचार किसी अधिकारी ने किया हो या खुद मुख्‍यमंत्री ने, कोई दोषी नहीं बचेगा।