फरीदाबाद, 22 जनवरी। क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 पुलिस ने अवैध नशा तस्कर को थाना आदर्श नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 8 ब्युपरेनोरफिन के इंजेक्शन भी बरामद किए है। जानकारी के अनुसार सीआईए सेक्टर-17 के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर व उनकी टीम को अनाज मंडी बल्लबगढ़ में गश्त करते समय पुलिस टीम को एक व्यक्ति हाईवे की तरफ से आता दिखाई दिया और पुलिस टीम को देखकर इंजेक्शन का लिफाफा फेंक कर भागने लगा। पुलिस टीम को आरोपी पर शक हुआ तो उसका पीछा करके उसे दबोचा गया तथा आरोपी द्वारा फेंके गए इंजेक्शन बरामद करके आरोपी से उसके बारे में पूछताछ की गई। आरोपी ने बताया कि यह इंजेक्शन वह त्रिखा कॉलोनी के पवन नाम के व्यक्ति से लेकर आया था और इसे अनाज मंडी में 200 एक इंजेक्शन के भाव से बेचता था। आरोपी राजकुमार पुत्र रणजीत बिहार के लखीसराय जिले का रहने वाला है जो फिलहाल त्रिखा कॉलोनी में किराए पर रह रहा था। आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।