गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल, दिल्ली में कई मार्ग बंद; इन रास्तों का करें इस्तेमाल

नई दिल्ली। अब से थोड़ी देर बाद 26 जनवरी पर होने वाली गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी। वहीं, 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर आयोजित की जाने वाली परेड का शनिवार को फुल ड्रेस रिहर्सल होने के चलते दिल्ली की सुरक्षा कड़ी की गई है। केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां पहले से ज्यादा सतर्क हैं। इसी के साथ गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के मद्देनजर शनिवार सुबह से  दिल्ली के कई मार्गों में बदलाव किया गया है।

इन रास्तों से कर सकते हैं आवागमन

वाहन चालक उत्तरी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली जाने के लिए रिंग रोड-आश्रम चौक-सराय काले खां-आइपी फ्लाईओवर-राजघाट से रिंग रोड पर जा सकते हैं। साथ ही लोधी रोड, अरविंदो मार्ग-एम्स चौक, रिंग रोड धौला कुआं, शंकर रोड, होते हुए मंदिर मार्ग जाया जा सकता है। पूर्वी दिल्ली से पश्चिमी दिल्ली जाने के लिए वाहन चालक रिंग रोड-भैरों मार्ग-मथुरा रोड-लोधी रोड, अर¨वदों मार्ग, एम्स चौक से होते हुए मंदिर मार्ग पहुंच सकते हैं। रिंग रोड से बर्फ खाना चौक, रानी झांसी रोड, वंदे मातरम् मार्ग से मंदिर मार्ग के रास्ते होते हुए पश्चिमी दिल्ली जाया जा सकता है।

इन मार्गों का भी करें प्रयोग

दक्षिण दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन चालक धौला कुआं, वंदे मातरम् मार्ग, पंचकुइयां रोड, कनाट प्लेस आउटर सर्किल, जेम्सफोर्ड रोड का प्रयोग कर पहाड़गंज साइड और मिंटो रोड से अजमेरी गेट साइड पहुंच सकते हैं। पूर्वी दिल्ली की तरफ स्टेशन जाने के लिए आइएसबीटी, रानी झांसी रोड, डीबीजी गुप्ता रोड, शीला सिनेमा रोड, पहाड़गंज रोड का उपयोग किया जा सकता है। वहीं, दक्षिण दिल्ली से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए वाहन चालक रिंग रोड-आश्रम चौक-सराय काले खां-रिंग रोड-राजघाट-रिंग रोड-चौक यमुना बाजार-एसपी मुखर्जी मार्ग-छत्ता रेल ब्रिज मार्ग का प्रयोग करें।