इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में बिना दर्शकों के खेले जाएंगे पहले दो टेस्ट मैच

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबले बिना दर्शकों के खेले जाएंगे। इस मैच की मेजबानी करने वाले एमए चिदंबरम स्टेडियम की तरफ से शुक्रवार को ऐसी जानकारी दी गई है कि मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों को आने की इजाजत नहीं होगी। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से इस फैसले को लिया गया है।

भारत के दौरे पर आने वाली इंग्लैंड की टीम पहले दो टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव आर एस रामासामी के मुताबिक पहले दोनों ही टेस्ट मैच को बिना दर्शकों के खेला जाएगा। कोविड19 की वजह से पैदा हुई स्थिति को देखते हुए बीसीसीआई की तरफ से जारी दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया जाएगा।

पीटीआइ से बात करते हुए उन्होंने कहा, हां, पहले दो टेस्ट मैचों के लिए लोगों को आने की अनुमति नहीं मिलेगी। यह कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए उठाया गया एहतियात के कदम हैं।