अंडर 15 क्रिकेट टूर्नामेंट में स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी गुरुग्राम ने जीएस क्रिकेट अकादमी पलवल को हराया
फरीदाबाद23 जनवरी,2021: 6th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर 15 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी (गुरुग्राम)ने जी एस क्रिकेट अकादमी (पलवल)को 04 विकेट से हराया I यह मुकाबला रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी सिथत मैदान पर खेला गया इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया कि यह मैच 40-40 ओवर का था ये मैच स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी (गुरुग्राम)और जी एस क्रिकेट अकादमी (पलवल)टीम के साथ खेला गया।जी एस क्रिकेट अकादमी (पलवल) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्यण लिया #Sports Cube Cricket Academy Gurugram defeated GS Cricket Academy Palwal in the Under 15 cricket tournament
जी एस क्रिकेट अकादमी (पलवल)अकादमी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 39.02 ओवर में 10 विकेट पर 87 रन बनाए, टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए तन्मय बलोढ़ा ने 31 रन ,प्रांशु सोरूट ने 12 रन, और राघव ने 10 रन बनाए स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी (पलवल)की ओर से गेंदबाजी करते हुए राज सागर ओर पुष्कर पाल ने 04-04 विकेट, आरव सैगल ने 01 विकेट लिया इस लक्ष्य का पीछा करते हुए स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी (पलवल)की टीम ने 21.1 ओवर में 06 विकेट में 89 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल किया टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए कृष्णा ने 28 रन, पुष्कर पाल ने 22 रन ओर क्रिश पाल ने 8 रन बनाए ।
जी एस क्रिकेट अकादमी (पलवल)की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए धर्मेन्द्र सिंह ने 03 विकेट,मुकेश, गौरव और दक्श कथूरिया ने 01-01विकेट लिया श्री लखन सिंह, (एंपायर) रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी) के दुआरा मैन ओफ दा मैच का पुरस्कार पुष्कर पाल को दिया गया (स्पोर्ट्स क्यूब क्रिकेट अकादमी गुरुग्राम)पुष्कर पाल ने 6 ओवर में 11 रन देकर 04 विकेट लिए