तेजस्वी के प्याज की माला पर BJP प्रदेश अध्यक्ष का तंज, बोले- 10 नवंबर की पहले से तैयारी

पटना बिहार चुनाव। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. आज सुबह तेजस्वी यादव ने महंगाई के मुद्दे सवाल पर उठाया. तेजस्वी यादव मीडिया के सामने विरोध के रूप में प्याज की माला लेकर आए थे. इसी बात को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने तेजस्वी पर तंज कसा है.चुनावी में रैली में जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी की बेवकूफी की वजह से राजद का बिहार में बुरा हाल हो रहा है. कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं. वह अपने लिए खुद माला लेकर घूमते हैं. 10 नवंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद उन्हें खुद वह माला पहननी पड़ेगी.बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार सुबह कहा था कि महंगाई सबसे बड़ा मुद्दा है. बीजेपी के लोग प्याज की माला पहनते थे. अब यह 100 रुपए किलोग्राम के पास पहुंच रहा है. बेरोजगारी है, भुखमरी बढ़ रही है छोटे व्यापारी बरबाद हो रहे हैं, गरीबी बढ़ रही है, जीडीपी गिर रही है. हम आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं.’तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र की मोदी सरकार को मंहगाई के मुद्दे पर घेरते हुए सवाल पूछा कि वह ‘बढ़ती महंगाई पर चुप क्यों हैं, उनके मुंह में दही क्यों जमी हुई है?’

चिराग पासवान पर क्या बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

संजय जायसवाल ने चिराग पासवान के सात निश्चय योजना में भ्रष्टाचार और मुख्यमंत्री को जेल भेजने की बात पर कहा कि नीतीश कुमार ने 15 सालों तक बिहार में शासन किया है. इस दौरान उनपर किसी भी तरह के घोटाले का आरोप नहीं लगा है. बहुत ही सुचिता के साथ उन्होंने सत्ता को चलाया है और यह बेबुनियाद आरोप है. इन बातों का कोई अर्थ ही नहीं है. बता दें कि बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है. पहले चरण में 28 अक्टूबर को 16 जिलों के 71 सीटों पर वोटिंग होगी.