सीवर की सफाई करते समय दम घुटने से दो सफाई कर्मियों की हुई मौत

फरीदाबाद, 25 जनवरी। फरीदाबाद की संजय कालोनी की एक गली में सोमवार को सीवर की सफाई करते समय दम घुटने से दो सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई। मृतक सफाई कर्मचारी प्राईवेट कर्मी थी, जो कि सुबह करीब 6 बजे सफाई करने यहां पहुंचे थे। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को जिले के नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। मुजेसर थाने की पुलिस अभी मृतकों के परिजनों के आने का इंतजार कर रही हैं, ताकि आगे की कार्रवाई को बढ़ाया जा सकें। पुलिस के मुताबिक मुजेसर इलाके की संजय कालोनी के गली न. 54 में आज दो प्राइवेट कर्मचारी सीवर सफाई का काम करने गए थे। जैसे ही यह दोनों सफाई कर्मचारियों ने सफाई का कार्य शुरू किया तो गैस ने इन्हें अपने चपेट में ले लिया और इन दोनों सफाई कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई। मरने वालों की पहचान 25 वर्षीय सलमान 26 वर्षीय इब्राहिम के रूप में हुई है। पीछे से ये दोनों सफाई कर्मचारी पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। पुलिस की माने तो दोनों मृतकों के परिजनों को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया गया हैं। परिजन के आने के बाद इसके आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी सलमान व इब्राहिम के शवों को जिले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया हैं। और इस केस की अभी जांच चल रही हैं। उधर नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान नरेश शास्त्री ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए सरकार व निगम प्रशासन पर सुरक्षा के उपकरण नहीं मुहैया करवाने का आरोप लगाया है।