फरीदाबाद, 27 जनवरी। राजपूत समाज के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को निकिता तोमर हत्याकांड के पीडि़त परिवार के साथ केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से उनके सेक्टर-28 स्थित कार्यालय पर भेंट की। निकिता के पिता मूलचंद तोमर ने हत्याकांड की जांच के लिए बनी फास्ट ट्रैक कोर्ट की अब तक की कार्यवाही से केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया। श्री गुर्जर ने राजपूत प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि हरियाणा सरकार निकिता हत्याकांड के बाद की स्थिति पर पूरी निगरानी रखे हुए है और पीडि़त परिवार को उचित न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। श्री गुर्जर ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को बताया कि उन्होंने निकिता तोमर के माता-पिता, भाई व मामा के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की है। इस मुलाकात में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने परिजनों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल को केंद्रीय मंत्री ने पूर्ण आश्वस्त किया कि निकिता हत्याकांड में हुई महापंचायत में उठी मांगों को अवश्य पूर्ण करेंगे। प्रतिनिधिमंडल ने निकिता हत्याकांड के उपरांत समाज के युवाओं पर दर्ज मामलों को वापिस लेने के लिए केंद्रीय मंत्री से मांग की, जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए मुकदमें वापसी के लिए कार्यवाही करने का भी आश्वासन दिया। निकिता तोमर के पिता मूलचंद तोमर, भाई नवीन तोमर के साथ प्रतिनिधिमंडल में डा. हरेंद्र पाल राणा, पूर्व सदस्य एचपीएससी, महाराणा प्रताप सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर किशन सिंह, ठाकुर राजाराम, राष्ट्रीय सचिव जेजेपी, क्षत्रिय सभा के पूर्व अध्यक्ष राजेश रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रताप भाटी, डा. सुरेंद्र दत्ता, ठाकुर राजबीर सिंह, ठाकुर भूपेश रावत, ठाकुर ऐदल सिंह एडवोकेट, कुंवरपाल भाटी, राजेश रावत एडवोकेट सहित समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।