फरीदाबाद, 27 जनवरी । अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली एवं कैबिनेट मंत्री पं. मूलचंद शर्मा के भाई टिपरचंद शर्मा ने शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल ऋषभ शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। शहीद कर्नल ऋषभ शर्मा (36) का पैतृक गांव घरौड़ा, जोकि हाल में सैक्टर-21 स्थित एक सोसायटी में रहते थे। पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली एवं टिपरचंद शर्मा ने कहा कि शहीद ऋषभ शर्मा की शहादत को कभी भूला नहीं जा सकता। उसने न केवल फरीदाबाद बल्कि पूरे भारतवर्ष का नाम रोशन किया है। हमें उनकी शहादत पर गर्व है। उनके माता-पिता एवं परिजनों को भगवान ऐसे दुख की घड़ी में मजबूती प्रदान करे। यह जो अपूर्णीय क्षति हुई है, इसे पूरा तो नहीं किया जा सकता है। मगर ऐसे बेटे को जन्म देने वाले माता-पिता को सैल्यूट है, जिसने देश की सेवा करते हुए अपने प्राण गंवाए। इससे पूर्व शहीद के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर राजकीय सम्मान के साथ सैक्टर-21डी के शमशान घाट में ले जाया गया, जहां पूरे रीति-रिवाज के साथ उनका दाह संस्कार किया गया। इस अवसर पर सेना के ब्रिगेडियर, कर्नल, सेना के जवानों सहित ऋषभ शर्मा के परिजन मौजूद रहे।