फरीदाबाद, 28 जनवरी । ईमानदारी और सच्ची निष्ठा के साथ अपना कर्तव्य निभाते हुए सिपाही अनिल ने महिला का गुम हुआ आईफोन वापस लौटाकर ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाने का प्रेरणात्मक संदेश दिया है। बता दें कि पुलिस चौकी नंबर 2 के सिपाही अनिल कल शाम लखानी धर्मशाला पुलिस नाके की ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान एक महिला उनके पास से स्कूटी लेकर निकली थी कि उसका आईफोन सडक़ पर गिर गया जिसका पता महिला को नहीं चला। सिपाही ने देखा कि महिला का मोबाइल सडक़ पर गिर गया है। पुलिसकर्मी ने महिला को आवाज देकर रोकने की कोशिश की परंतु वाहनों के शोर की वजह से महिला को पुलिसकर्मी की आवाज सुनाई नहीं दी। मोबाइल किसी दूसरे वाहन के टायर के नीचे न आ जाए इसलिए सिपाही ने फोन को सडक़ से उठा लिया। पुलिसकर्मी ने फोन महिला को वापस लौटाने के उद्देश्य से अपनी मोटरसाइकिल लेकर महिला तक पहुंचने की कोशिश की परंतु उसमें भी सफलता नहीं मिली तो वह अपने ड्यूटी स्थल पर वापस आ गए। कुछ समय पश्चात उस महिला ने दूसरे फोन से उस नंबर पर संपर्क किया तो पुलिसकर्मी ने घटना के बारे में बताते हुए उसे पुलिस नाके पर आकर अपना फोन ले जाने के लिए कहा। महिला अपना फोन लेने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची और सिपाही ने महिला का मोबाइल सकुशल उसके हवाले कर दिया। महिला ने अपना मोबाइल वापस पाकर पुलिसकर्मी की इमानदारी और उसके कर्तव्य के लिए उसका तहे दिल से धन्यवाद किया। पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह ने सिपाही अनिल को प्रोत्साहित करते हुए उसे प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र व 500 का इनाम दिया।