फरीदाबाद, 28 जनवरी । फरीदाबाद पुलिस ने घर से गुमशुदा एक महिला व दो बच्चों को बरामद करने में सफलता हासिल की है। गौरतलब है कि 24 जनवरी को थाना सेक्टर 7 में एक सूचना रंजीत निवासी पुष्प वाटिका सेक्टर 10 फरीदाबाद की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ घर से बगैर बताए चले जाने के बारे प्राप्त हुई है, जिसपर थाना सेक्टर 7 में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर औरत और दोनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी गई । थाना पुलिस टीम ने गुप्त सुत्रों, तकनीकी एवं साइबर सैल की सहायता से गुमशुदा औरत और दोनों बच्चों गांव नया हैबतपुर गौतमबुद्ध नगर यूपी का पता चला था। जिसपर पुलिस टीम ने गुमशुदा औरत और दोनो बच्चों को गौतम बुद्ध नगर से पुलिस टीम मुख्य सिपाही सुमित, मुख्य सिपाही सुरेंद्र सिंह एवं मुख्य महिला सिपाही पंजू के द्वारा सुरक्षित वरामद किया है। पुलिस टीम औरत और दोनो बच्चों को थाना में लेकर आये बाद कानूनी कार्यवाही लीगल एड के बयान करा कर औरत को उसके दोनों बच्चों सहित परिवार के हवाले सकुशल किया गया। महिला के पति ने फरीदाबाद पुलिस का धन्यवाद किया।