प्रतिभाशाली बच्चों को वरिष्ठ नागरिक फोरम द्वारा मिला सम्मान

Faridabad, 28 Jan : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद में वरिष्ठ नागरिक फोरम सेक्टर 15 फरीदाबाद प्रेसिडेंट प्रोफेसर एस सी गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट ओ पी बहल, जनरल सेक्रेटरी वधेरा और चेयरमैन शाह साहिब द्वारा प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में विद्यालय के प्रतिभाशाली बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि इस सम्मान और पारितोषित समारोह में वरिष्ठ नागरिक फोरम सेक्टर 15 फरीदाबाद के प्रेसिडेंट सेवानिवृत प्रोफेसर एवम् एंटरटेनमेंट कमेटी के चेयरमैन एस सी गुप्ता,  मुख्य अतिथि रहे। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि नियमित शिक्षेतर गतिविधियां जैसे कला उत्सव, राष्ट्रीय मतदान दिवस पर आयोजित की जाने वाली निबंध प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी तथा रीडिंग प्रोमोशन वीक एवम् ऑनलाइन एवम् ऑफलाइन एक्टिविटीज में विद्यालय की बालिकाओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभागिता कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इन गतिविधियों के संचालन में सभी अध्यापकों ने सराहनीय सहयोग किया। जूनियर रेडक्रॉस, ब्रिगेड अधिकारी व प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि विशेषकर कॉर्डिनेटर जसनीत कौर, शीतू, पूनम, शिवानी, प्रियंका शर्मा, आशा सहित ने इन बच्चों को प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बच्चों, अध्यापकों और अभिभावकों का इन सब के संचालन में बढ़ चढ़ कर प्रतिभागिता करने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजकीय विद्यालयों के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है आवश्यकता है तो उचित मंच और अवसर उपलब्ध करवाने की, विद्यालय के बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाना और प्रोत्साहन देना भी बहुत ही महत्वपूर्ण है और विद्यालय प्रबंधन ऐसा करने के लिए कृत्संकल्पित है। यदि हम बच्चों का अच्छा मार्गदर्शन करते है, उन्हें आगे बढ़ने और विभिन्न प्रतियोगिताओं, गतिविधियों एवम् विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली एक्टिविटीज में सहभागिता के लिए तैयार कर पाते है तो निसंदेह इन बच्चों को आगे बढ़ने और सब से अच्छा करने का संबल मिलता है और बच्चों को अभिव्यक्ति के लिए मंच उपलब्ध करवाना और उन की प्रतिभा को सब के समक्ष लाना ही शिक्षक का सब से बड़ा दायित्व है। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा,  मुख्य अतिथि श्री एस सी गुप्ता और उन के सहयोगी वरिष्ठ नागरिक फोरम के सम्मानित सदस्यों ने विद्यालय की 60 प्रतिभाशाली बालिकाओं को सम्मानित किया। प्राचार्य ने बताया कि मुख्य अतिथि श्री एस सी गुप्ता ने बालिकाओं को अपने अच्छे स्वास्थ्य और आत्मरक्षा के लिए व्यायाम और योगा करने की आवश्यकता पर बल दिया, उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां हमारे बेटों से प्रत्येक क्षेत्र में बहुत अधिक प्रतिभाशाली हैं। फोरम के सम्मानित सदस्यों, प्रधानाचार्य और अध्यापकों ने आठ समूहों में 60 प्रतिभाशाली बालिकाओं को सम्मानित कर पारितोषिक दिया। मुख्य अतिथियों के समक्ष ताबिंदा और सोनी ने बाल श्रम पर कविता और बालिका शिक्षा पर भाषण भी प्रस्तुत किया।  निशा, हर्षिका, सोनी, आंचल, ताबिंदा, खुशी और चंचल को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मौलिक मुख्य अध्यापिका पूनम,  संजय मिश्रा, प्रवीण कुमार, जसनीत कौर, शिवानी, शीतु, नविता तथा सभी प्राध्यापिकाओं ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए बधाई दी। वरिष्ठ नागरिक फोरम सेक्टर 15 ने विद्यालय प्रबंधन और प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा एवं अध्यापकों का उन्हें यह सुअवसर देने हेतु आभार व्यक्त किया तथा गुजारिश की कि भविष्य में भी उन्हें ऐसे सुअवसर मिलते रहे।