अग्रवाल स्कूल में किया गया निःशुल्क कोरोना जाँच शिविर का आयोजन

फरीदाबाद/ बृहस्पतिवार को अग्रवाल पब्लिक स्कूल मेन बाज़ार बल्लभगढ़ में सिविल हॉस्पिटल बल्लभगढ़ के तत्वाधान में कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों की कोविड जाँच हेतु निःशुल्क कोविड टेस्ट कैंप का सफल आयोजन किया गया । जिसमें 677 छात्रों ( 455 छठी से आठवें व 192 नौवीं से बारहवीं तक ) की कोरोना जांच की गई । इससे पहले भी 15 जनवरी 2021 को कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए कोरोना जांच कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें 560 छात्रों की कोविड जांच की गई थी । इस मौके पर डिप्टी एस.एम.ओ. श्री सचिन गर्ग के नेतृत्व में मेडिकल स्टाफ की टीम स्कूल में आई । लगभग 1200 स्टाफ व छात्रों की कोरोना जाँच की गई । स्कूल द्वारा लगाए गए कोरोना जाँच शिविर से अभिभावक बहुत खुश हैं । इस कैंप में स्कूल के छात्रों व स्टाफ के अलावा अन्य बच्चों को भी कोरोना जाँच की अनुमति स्कूल प्रशासन द्वारा दी गयी ।

इस सफल आयोजन के लिए स्कूल के प्रधान श्री देवेन्द्र कुमार गुप्ता व प्रधानाचार्य श्रीमती अमिता शैली ने डिप्टी एस.एम.ओ. व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया ।