फरीदाबाद: थाना धौज पुलिस ने फरीदाबाद में गांजा तस्करी करने वाले एक
आरोपी को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है।
आरोपी की पहचान समसुद्दीन पुत्र सुलेमान निवासी गांव धौज के रूप में हुई है।
थाना प्रबंधक धौज ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको सूचना मिली थी कि
उनके एरिया में एक आरोपी गांजा बेचने का काम करता है।
पुलिस ने आरोपी को अपने विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर थाना धौज
एरिया से गिरफ्तार किया है।
तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से पुलिस को 410 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।
जिस पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह पैसा कमाने के लिए गांजा बेचने का काम करता था।
पुलिस ने आज आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।