फरीदाबाद 30 जनवरी। आज इंस्टीट्यूट ऑफ लाॅ एण्ड रिसर्च, जसाना, फरीदाबाद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73 वी पुण्यतिथि पर उनको याद किया गया । इस अवसर पर संस्थान के वक्ताओं डाॅ. नलिन सेठ, डाॅ. आई. आलम, श्री सुभाष चन्द्र शुक्ला व श्री चन्दन तिवारी ने गांधी जी के मूल्यों व विचारों व्यक्त किये । इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो (डाॅ.) रवि हाण्डा, व प्राचार्य प्रो. (डाॅ.) जफर हुसैन ने इस तरह के कार्यक्रम की सराहना की व भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में संस्थान के सभी सदस्य गण व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे । इस कार्यक्रम का आयोजन गुगल मीट प्लेटफार्म पर किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन प्रिय सिंह, रीटा यादव और सुप्रिया डंग ने किया।