फरीदाबाद, 31 जनवरी । थाना सारन पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए घर से नाराज होकर निकली युवती को बरामद करने में सफलता हासिल की है। उल्लेखनीय है कि लडक़ी के माता-पिता ने कल शाम को पुलिस को सूचना दी कि उनकी 16 वर्षीय नाबालिग लडक़ी मां की डांट से गुस्सा होकर घर से निकल गई है। सूचना पाते ही पुलिस ने एक तरफ मामला दर्ज करने की तैयारी की और दूसरी तरफ तुरंत प्रभाव से एसएचओ सारण ने टीम गठित कर एरिया में लडक़ी को ढूंढने के दिशा निर्देश जारी किए गए। कुछ ही देर की मशक्कत के बाद सब इंस्पेक्टर रामकिशन, सिपाही सचिन और अरविंद ने 16 वर्षीय लापता नाबालिग बच्ची को तलाश कर लिया। थाना एसएचओ ने जानकारी देते हुए बताया कि लडक़ी मां की डांट से नाराज होकर सेक्टर 23 पार्क में जाकर बैठ गई थी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर लडक़ी को सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है। लडक़ी को तलाश करने पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है।