फरीदाबाद/ गोली चलाकर जान लेने की कोशिश करने के एक मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस चौकी बस स्टैंड ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सलमान निवासी कलंदर कालोनी फरीदाबाद के रुप में हुई है।आपको बता दे कि 27 जुलाई 2020 को रात 8:00 बजे शिकायतकर्ता रहमुदीन निवासी खेड़ा सेक्टर 25 फरीदाबाद खाना लेने के लिए मुल्ला होटल पर जा रहा था वापस आते समय देखा कि रस्ते में आरोपी सलमान अपने परिवार के साथ लड़ाई झगड़ा कर रहा था जो मैंने छुड़ाने की कोशिश की तो आरोपी ने मेरे साथ मारपीट की और कट्टे से मेरे ऊपर फायर कर दिया जो कि गोली मेरे पेट में साइड में लगी और मैं जमीन पर गिर गया था और आरोपी सलमान वहां से फरार हो गया था।उपरोक्त आरोपी के खिलाफ थाना शहर बल्लबगढ़ में अवैध हथियार और जान से मारने की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु कर दी थी। पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी आज संजय कॉलोनी अपनी माता से मिलने आया था। जो पुलिस टीम ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी से घटना में प्रयोग किया गया देसी कट्टा बरामद कर लिया गया है। आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।