वसुन्धरा स्थित ध्यानकक्ष हरियाणा पर्यटन द्वारा फरीदाबाद के दर्शनीय स्थलों में शामिल

फरीदाबाद/ हरियाणा सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा सतयुग दर्शन ट्रस्ट के वसुन्धरा परिसर में स्थित ध्यानकक्ष को फरीदाबाद के दर्शनीय स्थलों में शामिल कर लिया गया है. इस आशय हेतु हरियाणा पर्यटन की https://haryanatourism.gov.in/में दर्शाया गया है। ध्यानकक्ष के अतिरिक्त फरीदाबाद के अन्य दर्शनीय स्थलों में आनंदपुर बांध,अरावली गोल्फ कोर्स, जिमखाना क्लब, मुगलब्रिज, नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम, नाहर सिंह पैलेस, राजहंस कन्वेंशन सेंटर, रोजगार्डन और सूरजकुंड शामिल हैसतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा वसुन्धरा परिसर के लगभग 10 एकड क्षेत्र में स्थापित ध्यान कक्ष जो कि समभाव-समदृष्टि के स्कूल के नाम से जाना जाता है, अपने आप में स्थापत्य कला की अद्वितीय मिसाल है। ध्यान-कक्ष में प्रवेश से पूर्व निर्मित सात द्वारों, जोकि क्रमश: संतोष, धैर्य, सच्चाई, धर्म, सम, निष्काम व परोपकार के प्रतीक हैं, के मध्य से होकर आना होता है। यहाँ से अब ध्यान के माध्यम से आंतरिक आयामों के विज्ञान की शिक्षा दी जाती है। यह ध्यान-कक्ष सतयुग की पहचान व मानवता का स्वाभिमान के रूप में स्थापित किया गया है।ध्यानकक्ष परिसर मे दर्शकों के लिए एंट्री नि:शुल्क है और यहाँ कैेफटेरिया, भोजनालय, पार्किंग आदि की सुविधा उपलब्ध है । भारत के पूर्व राष्ट्रपति डा. अब्दुल कलम आजाद, हरियाणा के पूर्व गवर्नर कप्तान सिंह सोलंकी, पूर्व राजनयिक डा. कर्ण सिंह सहित कई प्रमुख हस्तियाँ यहाँ आ चुकी हैं ।सतयुग दर्शन ट्रस्ट के प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना नियमावली के चलते अभी ध्यानकक्ष में दर्शकों का प्रवेश नियंत्रित है और राज्य सरकार के नियमानुसार इसे शीघ्र ही दर्शकों के लिए पुन: खोला जाएगा ।