शातिर वाहन चोर को पुलिस ने दबोचा, कई वाहन किए बरामद

आरोपी से एक मोटर साईकिल, एक स्कूटी बरामद
फरीदाबाद, 02 फरवरी (हि.स.)। सीआईए एनआईटी पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल व एक स्कूटी भी बरामद की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राहुल उर्फ बाबू के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरीशुदा वाहन भी बरामद किए है। आरोपी राहुल उर्फ बाबू ने 27 जनवरी को थाना एनआईटी के क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जो आरोपी को इलेक्ट्रोनिक की मद्द से ट्रक कर गिरफ्तार कर लिया है।पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि उसने चोरी की घटनाओं को थाना हृढ्ढञ्ज में कावेरी अपार्टमेंट के सामने बने एमसीएफ पार्क की ग्रीन बैल्ट के सामने से एक चोरी घटना को अंजाम दिया तथा 18 जनवरी को थाना सराय ख्वाजा के क्षेत्र अनंगपुर डेरी में मीट की दुकान के सामने से एक मोटर साईकिल को चोरी की घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों से एक मोटरसाईकिल और एक स्कूटी बरामद किए है। क्राईम ब्रांच प्रभारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी नशे का आदि है आपनी नशे कि पूर्ती के लिए घटनों को अंजाम देते है। आरोपियों को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज