फरीदाबाद : पुलिस ने शातिर वाहन चारों को पकड़ा, भेजा जेल

फरीदाबाद, 03 फरवरी। क्राईम ब्रांच उंचा गांव ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरीशुदा गाडिय़ां भी बरामद की है। आरोपियों की पहचान भूपेन्द्र और अनिल कुमार के रूप में हुई है, जिन पर थाना तिगांव के चोरी का मुकदमा दर्ज था। आरोपियों की पहचान भूपेन्द्र निवासी गांव बदरोला थाना तिगांव फरीदाबाद तथा अनिल निवासी गांव जवां सिकन्दरपुर जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के रुप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आरोपियों ने इस से पहले थाना सैक्टर 7 के अधिकार क्षेत्र में एक द्ब-10 कार चोरी करने की घटना को 28 दिसम्बर को अंजाम दिया था तथा आरोपियो ने 28 दिसम्बर को ही थाना तिगांव में एक चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियो ने अम्बेडकर नगर दिल्ली में एक चोरी की घटना को दिसम्बर में अंजाम दिया है। आरोपियो ने बताया कि वे दोनो पहले भी जेल जा चके है। आरोपी एक दूसरे को तिहाड जेल में मिले थे। जो दोनो जेल से बहार आकर एक साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपियो को पेश अदालत कर एक दिन का रिमांड लिया था जो आरोपियो से दोनो कार बरामद कर आरोपियो को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है। दोनों आरोपी नशे करने के आदि है नशे की पूर्ती के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। उधर एक अन्य मामले में पुलिस ने हवाबाजी के लिए हथियार लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान धीरज निवासी लकडपुर फरीदाबाद के रुप में हुई है। पूछताछ में उपरोक्त आरोपी ने बताया कि आरोपी देसी कट्टा बल्लबगढ़ से किसी अंजान व्यक्ति से खरीद कर लेकर आया था। आरोपी बल्लबगढ में किसी कम्पनी में काम करता था। जो अपने दोस्तों में रौब जमाने व हवाबाजी के लिए लेकर आया था। वह करीब 2 महीने पहले खरीद कर लाया था। आरोपी से मौका पर देसी कट्टा बरामद किया गया है। आरोपी पर पहले कोई मुकदमा दर्ज नही है।