ऑटो पाट्र्स विक्रेता जीएसटी चोरी कर सरकार को लगा रहे चूना

फरीदाबाद, 3 फरवरी। जिले के ऑटो पाट्र्स विक्रेता बिना बिल ऑटो पाट्र्स की बिक्री कर सरकार को हर साल करोड़ों का चूना लगा रहे हैं। जीएसटी विभाग के अधिकारी भी इस ओर से अभी तक अंजान बने हुए हैं।
गौरतलब है कि टू व्हीलर पाट्र्स की खरीदी बिक्री का फरीदाबाद जिले में बाटा मार्केट, ओल्ड मार्केट के अलावा बल्लभगढ़ मार्केट प्रमुख केंद्र है। बताया गया है कि इन तीनों ही मार्केट के सभी होलसेल विक्रेता दिल्ली स्थित करोल बाग मार्केट से ऑटो पाट्र्स की खरीद करते हैं। यहां के सभी ऑटो पाट्र्स विक्रेता करोल बाग से बिना बिल के माल खरीद कर लाते हैं तथा यह माल भोर में कारों में लादकर फरीदाबाद तक लाया जाता है। इसके बाद इस माल को फरीदाबाद के विभिन्न हिस्सों में स्थित ऑटो पाट्र्स की दुकान  तक पहुंचा दिया जाता है। यहां तक की अकेले बाग बाटा चौक मार्केट में ही रोजाना करोड़ों के ऑटो पाट्र्स की बिक्री की जाती है और इसके एवज में किसी तरह का कोई बिल नहीं काटा जाता है। लगभग सभी ऑटो पाट्र्स विक्रेता बिना बिल के माल बिक्रीकर साल में सैकड़ों करोड़ के जीएसटी की चोरी कर सरकार को चूना लगा रहे है। कहा तो यह भी जा रहा है कि ऑटो पाट्र्स विक्रेता द्वारा की जा रही टैक्स चोरी में जीएसटी विभाग के कुछ निचले स्तर के अधिकारी सहयोगी बने हुए हैं।
क्या कहते हैं डिप्टी टैक्स कमिश्नर
डीटीसी  रविंद्र सिंह का कहना है कि विभाग का उडऩदस्ता हर समय मुस्तैदी से डाटा रहता है फिर भी अगर कोई टैक्स की चोरी कर रहा है तो न सिर्फ छापामारी ही की जाएगी बल्कि सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।