बिना नंबर की कार पर आए थे सुनार के घर से लाखों रुपये के जेवरात लूटने वाले आरोपित

फिरोजपुर। मक्खू कस्बे के वार्ड नंबर दो के रहने वाले सुनार रणजीत सिंह के घर लाखों रुपये के जेवरात की हुई लूट के मामले में पुलिस के हाथ अभी कुछ नहीं लग पाया । इस कार में लुटेरे लूट करने के लिए आए थे वह बिना नंबरी थी और सीसीटीवी कैमरों को भी लुटेरों ने तोड़ दिया था। था। मोबाइल मक्खू कस्बे के वार्ड नंबर दो के रहने वाले सुनार रणजीत सिंह के घर लाखों रुपये के जेवरात की हुई लूट के मामले में पुलिस के हाथ अभी कुछ नहीं लग पाया । इस कार में लुटेरे लूट करने के लिए आए थे वह बिना नंबरी थी और सीसीटीवी कैमरों को भी लुटेरों ने तोड़ दिया था। था। यह बातें पुलिस के लिए सिरदर्दी चुकी है और लोकेशन मिलने के कारण पुलिस किसी मुकाम पर नहीं पहुंच पा रही । जांचकर्ता एएसआई नरेंद्र सिंह भी इस बात को स्वीकार रहें हैं कि उन्हें लुटेरों के बारे कोई सुराग नहीं मिल पा रहा । उनकी तरफ से कार्रवाई की जा रही है । दूसरी तरफ लुटेरों की तरफ से किरच का वार कर घायल किये रणजीत सिंह को सिविल अस्पताल मक्खूु से छुट्टी मिल चुकी है। एएसआइ नरेंद्र ¨सह ने बताया कि पुलिस की तरफ से हर एंगल से जांच पड़ताल की जा रही है,लेकिन लोकेश किसी तरफ नही मिल रही ।