नावा बाजा। कंडा मे युवा छात्र संघ के द्वारा मूर्ति विसर्जन के दौरान झांकी निकाली गई । जिसमें वर-वधु के रूप में नन्हे मुन्ने बच्चे शामिल हुए। झांकी में एक दूल्हा-दुल्हन को हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक पंडित नंदलाल शास्त्री के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ भरी महफिल में शादी के रशम पुरा किया गया। और इस झाँखी उपस्थित सभी लोगो ने वर-वधू को आर्शीवाद दिया। वही संघ के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी जहूर आलम, प्रमुख रविंद्र पासवान, जिला पार्षद अनुज राम, समाजसेवी ममताज शाह, भाजपा नेता शंकर यादव, महादेव यादव समेत दर्जनों लोग को पगड़ी बांधकर अंग वस्त्र देकर संघ ने सम्मानित किया। इसके अलावा संघ के द्वारा तमाम पदाधिकारी एवं सदस्य को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जहूर आलम ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी की धरती अमर रहे। यहां जो भी कार्यक्रम संघ के द्वारा किया गया सराहनीय है। परंतु सुरक्षा के ख्याल से कोरोना भागा नहीं है। कोरोना आपके बिच है। इससे बचाव के लिए सभी छोटे बडे, बुजुर्ग व्यक्ति मास्क लगाना जरूरी है। और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करना भी अनिवार्य है। आपकी बचाव ही आपके परिवार की बचाओ करेगी। आप अपने बचते हुए पूरे परिवार को कोरोना से बचाए और कोरोना मुक्त भारत को बनाएं। इसमें सबकी भागीदारी निभाना होगा। तभी कोरोना मुक्त भारत बनेगा। इसके साथ प्रमुख, जिला पार्षद, सांसद प्रतिनिधि, भाजपा नेता, सभी ने संघ को प्रशंसा करते हुए सराहनीय कदम बताया और माता रानी से दुआ किया कि आगे भी माता का कृपा संघ के ऊपर बना रहे। वहीं संस्कृति कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चे बच्चियां जो भाग लिए थे। उन्हें भी गिफ्ट देकर संघ की ओर से सम्मानित किया गया। वही आजाद संघ के द्वारा भी समिति के सभी पदाअधिकारी को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया । मौके पर संरक्षक शंकर दयाल शर्मा, अध्यक्ष संजय पासवान, कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह, अरुण शर्मा, ममताज खलीफा, ललन पासवान समेत सैकड़ों महिला-पुरुष कार्यक्रम में शामिल थे।