Mumbai Fire News: अभी तक नहीं बुझी मानखुर्द के गोदामों में लगी आग, अग्निशमन अभियान जारी

मुंबई। मुंबई के मानखुर्द इलाके में शुक्रवार दोपहर लगी आग को बुझाने का काम अभी भी जारी है। शुक्रवार दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर  मुंबई के मानखुर्द इलाके में स्क्रैप गोदाम में भीषण आग लग गई थी, तब से ही आग बुझाने का काम जारी है। आग लगने की सूचना मिलते ही 19 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। इस आग में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है और न ही आग लगने के कारणों का पता चल पाया है।