विजयादशमी पर सोढमहुआ मे सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन, सांसद प्रतिनिधि ने फीता काटकर किया उदघाटन

नावा बाजार। सोहदाग खुर्द पंचायत के सोढ महुआ गांव में विजयदशमी के दिन भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन मुखिया रछेया यादव के अध्यक्षता मे किया गया। जिसका संचालन मिथलेश विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सासंद प्रतिनिधि पंकज तिवारी, मुखिया रछेया यादव ने संयुक्त रूप से फिता काट उदघाटन किया। उक्त मौके पर प्रतिनिधि तिवारी ने विजय दशमी के अवसर पर क्षेत्र वासियों के बधाई दी। और माता से क्षेत्र मे सुख-शांति एंव सम्रद्धि, मंगलमय की कामना की। वही कलाकार सहानी जी एंव गुड्डू दुबे के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के शुरुआत किया गया। जहाँ एक से बढकर एक कई भक्ति गित प्रस्तुत किया गया। जहाँ उपस्थित श्रोत्रागण झुमने पर मजबूर हुए। मौके पर उप मुखिया पंकज गुप्ता, र्निमल यादव, विकास कुमार समेत कई क्षेत्र वासी उपस्थित थे।