कोल इंडिया का मनाया गया 46वां स्थापना दिवस

आसनसोल । मंगलवार को कोल इंडिया के 46 वा स्थापना दिवस ईसीएल मुख्यालय के सम्मेलन कक्ष में मनाया गया । जिसके पूर्व स्वच्छता जागरूकता अभियान 2019 के दौरान बेहतर कार्य निष्पादित एवं संपन्न  करने हेतु दिया गया । पुरस्कार के तहत स्वास्थ्य के क्षेत्र में बाजी मारते हुए सोनपुर बाजारी प्रथम स्थान पर रहे। जबकि कुनुस्तोड़िया एरिया द्वितीय और काजोरा एरिया तृतीय स्थान  पर रहा। जबकि बेहतर कार्य करने वाले 8 कर्मियों को भी  प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया जानकारी के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में सुंदर कार्य करने के लिए हौसला अफजाई करने हेतु दिए गए अवार्ड में पर्यावरण के मामले में  फंक्शनल डायरेक्टरों की संस्तुति पर   महाप्रबंधक पर्यावरण मृत्युंजय कुमार को पुरस्कृत किया गया।  जबकि गुणवत्ता के कार्पोरेट अवार्ड के मामले में  3 मेट्रिक टन प्रतिवर्ष उत्पादन करने वाले को बेहतर ओपन कास्ट माइन के तहत गौरांडी (ए)  खुली खदान के लिये सलानपुर के कार्यकारी जीएम को पुरस्कृत किया गया। ईसीएल मुख्यालय में कार्यरत महाप्रबंधक इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल डॉ मानस कुमार मिश्रा को इंडिविजुअल एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। वहीं ईसीएल मुख्यालय में कार्यरत महाप्रबंधक (एमएम) एके मोहंती को बेस्ट हेड ऑफ डिपार्टमेंट से नवाजा गया। राजमहल के प्रबंधक उत्खनन मिथिलेश कुमार तथा राजमहल खुली खदान के फोरमैन इंचार्ज (आईसी)  मदन साहा को एन कुमार इनोवेशन अवार्ड से नवाजा गया। वही पांडेश्वर एरिया के स्टोर बुधन चंद्र मुर्मू को आउटस्टैंडिंग स्पोर्ट्स पर्सन के रूप में नवाजा गया।  सोनपुर बाजारी के सावेल ऑपरेटर बिंदु पासवान को फीमेल ऑपरेटर (एच ई एमएम) के लिए  तथा झांझरा एरिया के वाइंडिंग इंजन ऑपरेटर किरण देवी को फीमेल ऑपरेटर (इक्विपमेंट) के लिए से नवाजा गया। बंकोला एरिया के महाप्रबंधक आरसी महापात्रा को बेस्ट एरिया जनरल मैनेजर अवार्ड से नवाजा गया।