फरीदाबाद, 09 फरवरी । क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी उप-निरीक्षक अनिल कुमार व उनकी टीम ने सागर उफऱ् दातु ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों मनीष और सागर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को गिरफ्तार करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया जिसमे वारदात में प्रयोग दोनों आरोपियों के कपडे और साईकिल कानपुर से बरामद की गई है। गौरतलब है कि 3 फरवरी की रात त्रिखा कॉलोनी फरीदाबाद में एक आधा जला हुआ शव मिलने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। मृतक की पहचान सागर उफऱ् दातु के रूप में की गई। कुछ अनजान व्यक्तियों ने सागर उफऱ् दातु हत्या करके उसके शव को एक लकड़ी के बने खोखे में डालकर आग लगा दी घटना की गहनता को देखते हुए पुलिस आयुक्त ओ पी सिंह मामले की जांच सीआईए डीएलएफ को दी। पुलिस टीम ने मामले की गहनता से जांच की जिसमें हत्या करने वाले अपराधियों और मृतक के बीच नशे के कारण हुई लड़ाई को लेकर हत्या करने का मामला सामने आने पर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज चैक की और आरोपियों की पहचान सागर व मनीष के रूप में होने पर दोनों को गुप्त सूत्रों की सहायता से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों ने बताया कि वह तीनों आपस दोस्त थे और तीनों साथ ही नशा करते थे। वारदात की रात को नशा करने के ऊपर ही उनका सागर उफऱ् दातु से झगड़ा हुआ था और गुस्से में आकर सागर और मनीष ने उसी जगह पर पड़ी ईट से सागर उफऱ् दातु के सिर में चोट मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। दोनों आरोपियों ने बताया कि उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए जिस खोखे में सागर उफऱ् दातु रहता था उसी खोखे में डालकर खोखे को आग लगा दी और मौके से फरार हो गये। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और अदालत में पेश करके 2 दिन के रिमांड पर लिया7 रिमांड के दौरान दोनों आरोपियों के कपडे और साईकिल कानपुर से बरामद की गई7 आरोपी मनीष पुत्र बोधु मंडल बल्लबगढ़ के सेक्टर 3 व आरोपी सागर पुत्र अशोक बल्लबगढ़ की त्रिखा कॉलोनी का रहने वाला है। दोनों आरोपियों को दोबारा अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।