लूटकांड में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार

गोड्डा। 14 अक्टूबर को भारत फाईनेंस कम्पनी के फिल्ड ऑफिसर अमरजीत सिंह पिता-राम प्रसाद सिंह, साकिन केन्दुवार, थाना-अमरपुर,  जिला-बांका फाईनेंस कम्पनी का पैसा लेकर मोटरसाईकिल से गोड्डा थानान्तर्गत ग्राम कठौन से गोड्डा की ओर आ रहे थे। उसी दौरान शाम समय करीब 6.45 बजे तीन अपराधियों के द्वारा मोटरसाईकिल से पीछा करके मुख्य पथ पर कसबा एवं हरिपुर गांव के बीच में आगे आकर अमरजीत सिंह के मोटरसाईकिल को गिरा दिया गया और कट्टा दिखाकर जान मारने की धमकी देकर अमरजीत सिंह के मोटरसाईकिल के डिक्की रखे फाईनेंस कम्पनी के कलेक्शन का लगभग 70 हजार रुपए , टैब, बायमेट्रीक मशीन एवं अन्य कागजात, जो काले रंग के बैग में रखा गया था, को लूट लिया। घटना के बाद फाईनेंस कम्पनी के फिल्ड ऑफिसर अमरजीत सिंह पिता-राम प्रसाद सिंह, साकिन-केन्दुवार, थाना-अमरपुर, जिला-बांका के फर्दबयान के आधार पर गोड्डा  थाना कांड संख्या 253/2020, धारा-392 भादवि के अन्तर्गत तीन अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध दर्ज कर कांड का अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गोड्डा श्री वाई एस रमेश के  द्वारा कांड के उद्भेदन एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा संदिग्धों का पता कर उनके छिपने के संभावित ठिकाने पर छापामारी करके नितेश कुमार यादव, पिता-कामेश्वर प्रसाद, साकिन-पथवारा, थाना-गोड्डा को थाना पर पूछताछ हेतु लाया गया। पूछताछ के कम में उसके द्वारा कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया गया कि बलराम यादव पिता-धनेश्वर यादव, साकिन-बोहा, थाना-पथरगामा, जिला-गोड्डा एवं बबलु यादव पिता-मंशा यादव, सा-बोहा, थाना-पथरगामा, जिला-गोड्डा के साथ मिलकर उसके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त नितेश कुमार यादव, पिता-कामेश्वर प्रसाद, साकिन-पथवारा, थाना-गोड्डा की निशानदेही पर बलराम यादव पिता-धनेश्वर यादव, सा-बोहा, थाना-पथरगामा, जिला-गोड्डा एवं बबलु यादव पिता-मंशा यादव, सा-बोहा, थाना पथरगामा, जिला-गोड्डा को पकड़ा गया। जिनके द्वारा पूछ-ताछ के क्रम में अपना-अपना अपराध स्वीकार किया गया। साथ ही दोनों अभियुक्त के घर से वादी से लूटा गया 13,750 रुपए, कांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं कांड में लूटा गया काले रंग के बैग को जब्त किया गया।