सरकारी जमीनों पर बनी 400 दुकानों को निगम ने किया ध्वस्त

फरीदाबाद, 09 फरवरी । ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के तोडफ़ोड़ दस्ते ने मंगलवार को पल्ला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अगवानपुर-बसंतपुर रोड पर सरकारी जमीनों पर कब्ज़ा करके अवैध रूप से चलाए जा रहे दुकानों को दो अर्थमूभर मशीनों की सहायता से ध्वस्त कर दिया। इस स्थानों पर पिछले कई सालों से कब्जा धारियों द्वारा अवैध रूप से दुकानें चलाई जा रहीं थी। इस अतिक्रणम को हटने से सडक़ों की चौड़ाई बढ़ जाएगी। इससे इस सडक़ से रोजाना आने जाने वाले दैनिक हजारों लोगों को काफी फायदा मिलेगा। इस तोडफ़ोड़ की कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल के साए में अंजाम दिया गया हैं। ओल्ड जॉन के संयुक्त आयुक्त अलका चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पल्ला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अगवानपुर -बसंत पुर रोड पर, सडक़ के दोनों किनारे, सरकारी जमीनों पर दर्जनों लोगों ने अवैध रूप से कब्ज़ा करके दुकानें बनाई हुई थी और उसके ऊपर सीमेंट की चादर डाल कर पिछले कई सालों से दुकानें चला रहे थे। दुकानदारों की इस हरकत की वजह से वहां पर सडक़ों की चौड़ाई काफी कम हो गई थी। इससे वहां से गुजरने वाले हजारों दैनिक लोगों को रोजाना काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता था। उनका कहना हैं कि आज उन सभी दुकानों को दो अर्थमूभर मशीनों की सहायता से तोड़ दिया गया हैं। सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि आज वहां पर लगभग 300 -400 दुकानों को तोडा गया हैं। उनका कहना हैं कि इस कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्टेट के रूप में निगम के कार्यकारी अभियंता ओमदत्त मौजूद थे। जबकि तोडफ़ोड़ की देखरेख बिल्डिंग इंस्पेक्टर सुरेंद्र हुड्डा कर रहे थे। हालांकि पुलिस बल का नेतृत्व पल्ला थाने के एसएचओ सुभाष सिंह कर रहे थे।