ट्रेन से कटकर टैक्टर गैरेज मिस्त्री की मौत

मंडरो। मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन के पुर्वी छोर पोल संख्या 246/0 एवं 249/9 के बीच सोमवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। उक्त व्यक्ति की पहचान मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के महादेवरन शिवमंदिर रोड निवासी लक्ष्मण मंडल (मोटर गैरेज मिस्त्री) (50) के रुप में हुई। जैसे ही घटना की सूचना मिर्जाचौकी स्टेशन प्रबंधक को मिली उनके द्वारा आरपीएफ को सूचना दिया गया मौके पर पहुंचे रेलवे पुलिस के एसआई बृज बिहारी यादव,कॉन्स्टेबल परवीन कुमार साह, शैलेंद्र कुमार, दुलाल चंद्र पांडे, मंगल हंसदा, के द्वारा शव को साहिबगंज सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया।परिजनो से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रविवार की शाम मां दुर्गे की दर्शन करने हेतु घर से शाम में निकला था और रात में घर नहीं लौटा तो परिजन के द्वारा आसपास के लोगों से पुछताछ किया गया एवं आसपास इलाके मे खोजबीन किया गया .लेकिन पता नही चल पाया। सुबह कुछ ग्रामीणों के द्वारा मृतक के पुत्र गुड्डू मंडल को बताया गया कि ट्रेन से कटकर किसी व्यक्ति की मौत हुई है तब मृतक के पुत्र धटना स्थल पर पहुंच कर देखा तो उन्होंने अपने पिता की पहचान किया। मृतक का परिवार बहुत गरीब है मृतक घर का एक मात्र कमाउ सदस्य था। धटना के बाद से ही परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।