कोलकाता। बंगाल का किला फतह करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार से एक बार फिर राज्य के दौरे पर हैं। मंगलवार को उन्होंने दो जगहों से दो और परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के साथ दो जनसभाओं को भी संबोधित किया।
वहीं, बुधवार सुबह नड्डा ने खड़गपुर के हरियातारा ग्राम पंचायत में ‘चा-चक्र’ (चाय पर चर्चा) कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष भी मौजूद रहे। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों के साथ चाय पर चर्चा की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ममता सरकार पर भी जमकर हमला बोला।
नड्डा ने कहा कि बंगाल की जनता बदलाव के लिए आतुर है और उन्होंने भाजपा को सत्ता सौंपने का मन बना लिया है। मई में चुनाव के बाद बंगाल में भाजपा की सरकार बनने जा रही है और बंगाल विकास के नए रास्ते की ओर अग्रसर होगा। नड्डा ने कहा कि मां, माटी व मानुष की सरकार बंगाल के लोगों की उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतरी और 10 वर्षों के शासन में तृणमूल ने राज्य को बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया। उन्होंने एक बार फिर तृणमूल सरकार पर बंगाल की संस्कृति को नष्ट करने की भी आरोप लगाया।