यूपी के बच्चों से करवाया जा रहा था बालश्रम, चार बच्चों को किया गया रेस्क्यू

फरीदाबाद, 10 फरवरी । ओल्ड फरीदाबाद क्षेत्र की विभिन्न दुकानों पर नाबालिग बच्चों से बालश्रम कराया जा रहा था, सूचना मिलने पर चाइल्ड हेल्प लाइन और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। उसने चार बच्चों को मुक्त कराकर मालिकों पर केस दर्ज कर लिया, इनमें तीन बच्चे यूपी से लाए गए थे। महीने भर हर रोज 15-16 घंटे काम के बदले महज 6500 रुपए उन्हें दिया जा रहा था. उक्त बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन के सहयोग से मुक्त कराकर बाल कल्याण गृह भेज दिया गया। बता दें कि चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना मिली कि पल्ला क्षेत्र की कई दुकानों पर छोटे बच्चों से बालश्रम कराया जा रहा है। चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम के सदस्य रविंद्र कुमार, एएसआई अमर सिंह और शीतल ने पुलिस टीम के साथ अग्रवाल स्वीट्स हाउस पहुंची. वहां यूपी के फिरोजाबाद जिला निवासी 15 साल का बच्चा काम करता पाया गया। उसे मालिक निखिल अग्रवाल ने 23 दिसंबर को काम पर रखा था। बच्चा 24 घंटे इसी दुकान पर रहता था, उसे 6500 रुपए सैलरी देने की बात कही थी, दूसरा बच्चा यूपी के हाथरस जिले का है। 14 साल का यह बच्चा आगरा स्वीट्स पर पर काम करता पाया गया।