6 किलो 300 ग्राम गांजा पत्ती की बरामद, आरोपी फरार

फरीदाबाद, 10 फरवरी । पुलिस ने तस्करी के लिए जिले में लाया गया करीब 6 किलो से ज्यादा गांजा पत्ती बरामद की है। हालांकि आरोपी फरार होने में सफल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी अवैध गांजा लेकर मस्जिद चौक की तरफ जाएगा और यदि नाकाबंदी की जाए तो आरोपी को अवैध नशे सहित गिरफ्तार किया जा सकता है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मस्जिद चौक पर नाकाबंदी की गई परंतु पुलिस को देख कर आरोपी पहले ही सतर्क हो गया और गांजा पत्ती रास्ते में ही फेंककर फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ थाना डबुआ में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी समीम पुत्र हाजी मजीद फरीदाबाद की नेहरू कॉलोनी का रहने वाला है जो अवैध नशे का कारोबार करता है। क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।