जमुई। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सूबे के 71 सीटों पर पहले चरण के अंतर्गत आज वोट डाले जाएंगे । जमुई जिला अंतर्गत भी आने वाले 4 विधानसभा सीटों पर आज वोट डाले जाएंगे। जमुई के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने समाहरणालय के संवाद कक्ष में एक प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रथम चरण के अंतर्गत आज जमुई जिला के 4 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि इस बार सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए कुल 4 विधानसभा सीटों के अंतर्गत आने वाले 1768 बूथ पर सेंट्रल पैरामिलेट्री फोर्स की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त गश्ती दल भी किसी भी स्थिति पर पैनी नजर रखने के लिए लगातार गश्त लगाएंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आगे कहा कि जमुई जिला के अंतर्गत 4 विधानसभा सीटों के लिए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के कुल 16 मामले आए हैं, जिस पर एफ आई आर दर्ज किया गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए आगे बताया कि 240 सिकंदरा विधानसभा सीट पर bआदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 2 मामले ,241 जमुई विधानसभा सीट पर 7 मामले ,242 झाझा विधानसभा सीट पर 1 मामले एवं 243 चकाई विधानसभा सीट पर कुल 6 मामले प्रकाश में आए हैं, जिन पर एफ आई आर दर्ज किया गया है । उन्होंने कहा कि 237 बूथ अति संवेदनशील की श्रेणी में है, जिन पर विशेष निगाह रखी जाएगी । जिला निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने आगे बताया कि जिले के अंतर्गत 181 बूथों का सीधा प्रसारण किया जाएगा , जिसका अवलोकन बिहार चुनाव आयोग की टीम करेगी । उन्होंने आगे कहा कि जिले के अंतर्गत 20 ऐसे बूथ होंगे जहां पर सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही मौजूद रहेंगे । इसके अतिरिक्त 451 ऐसे मतदान केंद्र भी होंगे जहां की महिलाओं की संख्या ज्यादा रहेगी। उन्होंने कहा कि मतदान के अंतिम समय में अगर कोई मतदाता लाइन में खड़े होते हैं तो उन्हें भी वोट डालने दिया जाएगा । जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले के अंतर्गत 505 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं ,इसके अतिरिक्त 280 बूथ ऐसे हैं जहां लगभग 500 से भी कम वोटर हैं । उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था का पूरा अनुपालन किया जाएगा । जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि 80 साल के बुजुर्ग वोटर, दिव्यांग एवं कोविड संक्रमित 1261 लोगों ने बैलेट के द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत वोट डाल दिया है । मौके पर प्रेस वार्ता में एडीएम कुमार संजय , जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी आर के दीपक भी मौजूद थे।