फरीदाबाद, 11 फरवरी । थाना डबुआ की पुलिस टीम ने 16 वर्षीय नाबालिग लडक़ी को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गौरतलब है कि 29 दिसंबर 2020 को लडक़ी के पिता ने थाना डबुआ में आकर शिकायत दी थी कि उनकी 16 वर्षीय लडक़ी ज्योति (बदला हुआ नाम) घर से गायब है। उन्होंने अपनी लडक़ी को ढूंढने की बहुत कोशिश की परंतु उसकी कोई खबर नहीं लग पाई है। लडक़ी के पिता की शिकायत पर थाना डबुआ में मुकदमा दर्ज किया गया और लडक़ी की तलाश शुरू कर दी गई। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप, महिला उप निरीक्षक कांता व अन्य पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करते हुए गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी बनवारी को जयपुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि 23 वर्षीय आरोपी बनवारी ने नाबालिग लडक़ी को बहला-फुसलाकर पहले उसका फर्जी आधार कार्ड बनवाया और फिर फरीदाबाद के सनातन धर्म मंदिर में उससे शादी रचा ली। इसके पश्चात आरोपी लडक़ी को लेकर जयपुर चला गया और किराए के कमरे पर वही रहने लगा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके लडक़ी को सकुशल बरामद कर लिया और कानूनी कार्रवाई करने के पश्चात उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया। लडक़ी के परिजन अपनी लडक़ी को वापस पाकर बेहद खुश हुए और पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए पूरी फरीदाबाद पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद किया।