बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट आइशा को बेस्ट एक्टर सायरा खान ने किया सम्मानित

फरीदाबाद: बेहतर मेकअप करने की कला में धूम मचाने वाली बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट आइशा को बेस्ट एक्टर सायरा खान ने सम्मानित किया है। इसके साथ ही सायरा ने बेस्ट हेयर स्टाइलिस्ट वसीम खान को भी सम्मानित करते हुए दोनों को शुभकामनाएं दी। सायरा ने कहा कि सौंदर्यता को बरकरार रखने के लिए मेकअप और हेयर स्टाइल जरूरी है और आइशा और वसीम ने अच्छा से अच्छा मेकअप करने और बेहतर हेयर स्टाइल की कला का प्रदर्शन कर लोगों का विश्वास जीतने का काम किया है। मेरी शुभकामनाएं है कि दोनों आर्टिस्ट अपने क्षेत्र में और आगे बढ़ें। वहीं आइसा और वसीम ने सम्मान प्रदान करने के लिए सायरा खान को धन्यवाद दिया। आइशा ने कहा कि  हमारा हमेशा प्रयास रहता है कि आकर्षण मेकअप कर सकें। वहीं वसीम ने कहा कि मैं बेहतर से बेहतर तरीके से हेयर कटिंग करने में विश्वास रखता हूं।