Faridabad, 12 Feb : सेक्टर 16 A फरीदाबाद, हरियाणा में लगाया गया I इस कैंप में नेहरू कॉलेज तथा आईटीआई की लगभग 80 कैडेटों ने भाग लियाI कैंप में पहले दिन फरीदाबाद के उपायुक्त श्री यशपाल यादव कैंप में आये कैडेट्स से मिले और उनके जोश और जज्बे की भूरी भूरी प्रशंसा कीI बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल अजय कुमार के दिशा निर्देश में कैंप में अनेकों गतिविधियां करवाई गईI कैडेट्स को हथियारों की जानकारी दी गईI ट्रेनिंग के दौरान कैडेट्स को लाइट मशीन गन, पॉइंट 22 राइफल और एसएलआर को खोलना और जोड़ना बताया गया Iकैडेट्स को युद्ध के दौरान इस्तेमाल होने वाली कला और कौशल की तरतीब सिखाई गई Iइस कैंप में युवाओं का उत्साह देखने लायक था Iकिशोरावस्था से ही देश भक्ति और सामाजिक कार्यों को करने की भावना जगाने में एनसीसी की भूमिका अहम रही है Iकैंप में को कोविद की स्थिति का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग मास्क और सैनिटाइजर आदि के इस्तेमाल का भी पूरा ध्यान रखा गयाI कैंप में श्री विरेंद्र कुमार जी जिन्हे ट्रैफिक ताऊ के नाम से भी जाना जाता है ने कैडेट्स को यातायात के नियमों का पालन करने की जानकारी दी और उन्हें शपथ दिलाई कि वे सदा यातायात के नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करेंI नेहरू कॉलेज के प्रधानाचार्य ने भी कैडेट्स का उत्साह बढ़ाया और उनके अनुशासन की प्रशंसा कीI कैंप के तीसरे दिन एशियन हॉस्पिटल के डॉक्टर मानव मनचंदा ने कैडेट्स को स्वास्थ्य संबंधी रोगों के कारण और बचाव के बारे में बताया कैडेट्स के प्रश्नों के उत्तर देते हुए उन्होंने बताया कि वह कैसे टीबी और कैंसर के रोगों से खुद का बचाव कर सकती हैंI उन्होंने भारत में सबसे पहले कोविद वैक्सीन बनाने पर गौरवान्वित होते हुए प्रत्येक भारतवासी को बधाई दीI श्रीमती पूजा गुप्ता जो कि सोलफुल लिविंग की संस्थापक है ,कैडेट्स को अपने लक्ष्य को पाने के तरीके बताएं Iउन्होंने जीवन में सफलता पाने के लिए किस प्रकार प्रयास करने चाहिए इस पर चर्चा कीI श्री कर्मवीर ने कैडेट्स को हर प्रकार के नशे से दूर रहने के बारे में बतायाI कैंप में सूबेदार राजेश, हवलदार गोविंद और P I स्टाफ ने कैडेट्स को ड्रिल, मैप रीडिंग, युद्ध के कला कौशल, प्राकृतिक आपदाएं और अच्छे नेतृत्व नेता के गुणों के बारे में बताया Iकैंप में लेफ्टिनेंट रविंद्र अत्री और लेफ्टिनेंट राजेंद्र कुमार ने अहम भूमिका निभाई और कैंप के संचालन का कार्य कियाI हवलदार सूबेदार राजेश और हवलदार गोविंद और अन्य फिएस्टा ने कैंप के संचालन में संचालन में अहम भूमिका निभाई I9 से 13 फरवरी तक चलने वाले इस कैंप का उद्देश्य कैडेट्स को बी और सी सर्टिफिकेट के लिए तैयार करना था Iयह सर्टिफिकेट कैडेट्स को सेना में भर्ती होने के लिए सहायक होते हैं और कैंप के दौरान इसकी ट्रेनिंग भी दी जाती है I युवा कैडेट्स को सेना में भर्ती होने के लिए ना केवल प्रोत्साहन दिया जाता है बल्कि उन्हें समय-समय पर होने वाली भर्ती की जानकारी के साथ-साथ नियमों और भर्ती के की पूरी जानकारी भी दी जाती है नेशनल कैडेट कोर के युवा सदा ही देश सेवा में तत्पर रहते हैंI