मंत्रोचारण के दौरान सरपंच जुबैर खान ने प्रथम कूपन से किया निधि समर्पण
फरीदाबाद, 15 फरवरी । जन-जन के भाव से रामत्व को समर्पित निधि समर्पण अभियान में शामिल रामरथ समरसता का संदेश देता है। जाती-धर्म, संप्रदाय, पंथ एवं वैचारिक मतभेदों को दूर कर एकात्मक, सौहार्द एवं राष्ट्रवाद की अलख जगाने वाले हमारे वीर जवानों का जीवन सदैव अनुकरणीय रहा है। इसी भाव का स्वरूप साकार हुआ पूर्व सैनिक परिषद एवं राष्ट्र रक्षा मंच द्वारा आयोजित रामरथ स्वागत कार्यक्रम में। जिसमें मंत्रोचारण के दौरान जुबैर खान सरपंच ने पहला कूपन लेकर निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ किया। गांव सीकरी में अयोध्या श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख श्रीमान गंगाशंकर मिश्र, कार्यक्रम की अध्यक्षता निधि समर्पण अभियान के जिला प्रमुख गौरी दत्त और मंच संचालन संघ के खंड कार्यवाह राजेंद्र मुद्गिल, कार्यक्रम के संयोजक सेवानिवृत कर्नल समरसिंह की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को गौरांवित किया। धन्यवाद भाजपा नेता सोहनपाल छौंकर ने किया। आचार्य नीरज शर्मा ने विधिवत मंत्रोचारण से रामरथ का पूजन कराया। उसके उपरांत सोफ्ता के सरपंच जुबैर खान ने प्रथम कूपन के माध्यम से निधि समर्पण कर अभियान का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख श्रीमान गंगाशंकर मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि सैनिकों में राष्ट्रत्व और जन-जन में रामत्व के भाव से मां भारती का विश्व का सिरमौर बनना तय है। हम सभी इसी संकल्प को धारण कर ईशश्वर्य कार्य में जुटे हुए हैं। इस अवसर पर सेवानिवृत कर्नल मनीष शर्मा, सेवानिवृत कैप्टन जयचंद, सूबेदार मेजर शिवराम, सूबेदार सी डी शर्मा, नायब सूबेदार प्रेमसिंह, सर्जेंट रविकांत राय, हवलदार धर्मसिंह, हवलदार भीमसिंह लाम्बा, नायक प्रेमचंद गौड़, देवेंद्र शर्मा, एडवोकेट राजकुमार शर्मा, विक्रम अरुआ, अनुज शर्मा, संजय सैनी, नीरज शर्मा, नंदकिशोर शर्मा सहित इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिवानी शर्मा, माया देवी, विनोद बाला मातृशक्ति की गरिमामयी भागीदारी प्रसंशनीय रही।
