क्षेत्र में इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने से ही समाप्त होगी बेरोजगारी : नयनपाल रावत

विधायक बोले, मुख्यमंत्री से मिलकर जल्दी कराएंगे आईएमटी की समस्याओं का समाधान
फरीदाबाद। हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि क्षेत्र में इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने से ही बेरोजगारी की समस्या समाप्त हो सकती है इसलिए वह जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर आईएमटी इंडस्ट्रियल एरिया मेें व्याप्त समस्याओं के समाधान की मांग करेंगे ताकि यहां सभी उद्योग सही तरीके से कार्य करें, जिससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार के बेहतर अवसर मुहैया हो सके। श्री रावत सोमवार को गांव चंदावली स्थित आईएमटी में इंडस्ट्रियल एसोसिएशन और रोटरी क्लब इंडस्ट्रीज द्वारा रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में स्थापित होने वाले उद्योगों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया करवाया जा रहा है, जिससे वहां यहां अपने उद्योग स्थापित करें और प्रदेश की उन्नति में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि जिलास्तर पर भी उद्योगों को अपनी यूनिटें लगाने के लिए सरकार आमंत्रित कर रही है और उन्हें हर तरह की सुविधाएं भी दी जा रही है और सरकार का उद्देश्य प्रदेश से बेरोजगारी का अंत करना है, जिसके लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश और देश से बेरोजगारी को समाप्त करना है तो इंडस्ट्रीज को सुविधाएं देनी जरूरी है इंडस्ट्री सुरक्षित रहेगी तो युवाओं को अच्छे रोजगार मिल पाएंगे। उन्होंने कहा कि होडल के समीप एक मदर प्लांट लगाया जाएगा जिससे काफी फायदा मिलेगा और युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया होंगे। उन्होंने कहा कि आईएमटी इंडस्ट्रियल एरिया में व्याप्त समस्याओं को लेकर वह जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात करेंगे और यहां लगे फायर स्टेशन को जहां जल्द चालू करवाया जाएगा वहीं बदहाल सडक़ों को भी जल्द बेहतर बनवाया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि रक्तदान करना सबसे बड़ा दान होता है और प्रत्येक मनुष्य को रक्तदान दान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने अब तक करीब सवा दो करोड़ रुपए का ब्लड दान किया है जो कि एक काफी सराहनीय कार्य है, अन्य संस्थाओं को भी ऐसे नेक कार्याे के लिए आगे आना चाहिए। शिविर में एचएसआईडीसी के स्टेट मैनेजर विकास चौधरी, उद्योगपति एच.एस. बांगा विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस अवसर पर मनोज आहुजा, विकास तनेजा, आलम खान सैफी, अनिल जुनेजा, प्रमोद राणा, ज्ञान कौशिक, नरेश पंवार सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।