पानी की समस्या को लेकर पार्षद मनवीर भड़ाना के नेतृत्व में संयुक्त आयुक्त से मिले लोग

फरीदाबाद, 15 फरवरी । मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत नगर निगम के वार्ड नंबर 10 में पानी की समस्या को दूर करने के लिए मंजूर किए गए ट्यूबवैलो, बूस्टिंग में मोटर लगाने में हो रही देरी को लेकर आज स्थानीय पार्षद मनवीर भड़ाना के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने नगर निगम मुख्यालय जाकर निगम अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान नगर निगम के एक्सईएन मनोज ने बताया कि वार्ड में पानी सप्लाई के लिए कार्य किए जाने की मंजूरी दी जा चुकी है, लेकिन पार्षद श्री भड़ाना ने बताया कि अभी तक काम शुरू नहीं हुआ, जिस पर एक्सईएन ने कहा कि काम के लिए एसडीओ नवीन को कहा जा चुका है, अगर उसने काम शुरू नहीं किया तो वह उच्चाधिकारियों को इससे अवगत करवाएंगे और एक सप्ताह के दौरान उनकी समस्या का समाधान करवाया जाएगा। इसके उपरांत कालोनी के लोग निगम कमिश्रर कार्यालय के सामने पार्क में बैठे गए और देखते ही देखते वहां से एक्सईएन साहब पीछे के दरवाजे से गायब हो गए। लोग अपनी समस्याओं को लेकर वही रहे, इस दौरान नगर निगम के संयुक्त आयुक्त से श्री भड़ाना व लोगों ने मुलाकात की और उन्हें पूरे मामले से अवगत करवाया। पार्षद मनवीर भड़ाना ने बताया कि उनका वार्ड पहाड़ी एरिये में आता है, जहां पानी की समस्या विकराल बनी हुई है। मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत उनके वार्ड में पीने के पानी की समस्या के समाधान हेतु वर्क अलाटिड कार्य डबुआ बूस्टिंग से वार्ड से जहां-जहां पानी की समस्या है, वहां तक बिछाई गई मेन लाइन को बूस्टिंग में मोटर लगाकर ठेकेदार ला चुका है, इसका मिलान करके तुरंत चालू करने वारे सीएम विंडो में भी इस कार्य को शीघ्र करने का अधिकारियों द्वारा लिखित जवाब दिया गया। सदन की बैठक में भी वार्ड में पानी की समस्या के समाधान का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास किया गया। निगम आयुक्त द्वारा भी इस कार्य को तुरंत प्रभाव से करने के लिखित आदेश है, इसके बावजूद कार्य शुरू नहीं हुआ, जो अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है, इसलिए ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। निगम संयुक्त आयुक्त ने पार्षद मनवीर भड़ाना व लोगों की बात सुनने के बाद उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें दो दिनों का समय दें ताकि वह इस पूरे मामले की जानकारी लेकर काम में ढिलाई बरतने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करेंगे और जल्द ही रूके हुए कार्य को शुरू करवाया जाएगा।