फरीदाबाद / 32वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के जागरूकता में फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर श्री यशपाल यादव के आदेशनुसार आज 32वाँ सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान आज हमारे आदरणीय जितेंद्र कुमार एसडीएम फरीदाबाद सेक्टर 15A पुलिस चौकी पर अचानक पहुंचे यहां पर पहले से ही रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन की टीम इस चौक पर रेड लाइट पर लोगों को जेबरा क्रॉसिंग के बारे में एवं साइकिल, ई रिक्शा पर रिफ्लेक्टिव टेप लगा रही थी हमारे आदरणीय एसडीएम फरीदाबाद ने हमारी टीम का हौसला बढ़ाया और उन्होंने काफी साइकल के ऊपर रिफ्लेक्टेड टेप लगाई और लोगों को बताया कि अपनी साइकल को अपनी साइड में चले और अपनी अपनी साइकिल को बिल्कुल ठीक-ठाक रखें बाइक एवं कार वालों को भी समझाया गया कि जेबरा क्रॉसिंग पर ही रुके वरना आपका सी सी टीवी के माध्यम से जल्द चालान घर पर आ सकता है पुलिस आपको छोड़ भी देगी परंतु यह सीसीटीवी कैमरा किसी को नहीं पहचानता कि आप कौन हैं इसलिए सड़क पर चलते समय हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करें
इस जागरूकता अभियान में सेक्टर 15A चौकी हेड कॉन्स्टेबल अब्दुल हुसेन रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन से सरदार देवेंद्र सिंह, बिजेंद्र सैनी व अन्य लोग मौजूद रहें