बूचडख़ाने को हटवाने के लिए ग्रामीणों ने विधायक नयनपाल रावत को सौंपा ज्ञापन

पृथला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव जकोपुर में बनाए जाने वाले बूचडख़ाने के विरोध में मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत को उनके सेक्टर-15ए स्थित निवास पर ज्ञापन सौंपा बूचडख़ाने को दूसरी जगह शिफ्ट किए जाने की मांग की। ग्रामीणों ने विधायक श्री रावत को बताया कि बूचडख़ाने के गांव में बनने से यहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और उनकी भावनाएं भी आहत होंगी। साथ ही बूचडख़ाने बनने के बाद यहां अक्सर दुर्गंध उठेगी, जिससे गांव में बीमारियां फैलने का भी अंदेशा बना रहेगा इसलिए इस बूचडख़ाने को गांव में बनाए जाने की जगह कहीं और शिफ्ट किया जाए। ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से सुनने के बाद विधायक नयनपाल रावत ने मौके पर ही फोन पर जिला उपायुक्त से बात की। बातचीत के बाद विधायक रावत ने ग्रामीणों को बताया कि इस जमीन की रजिस्ट्री हो चुकी है, लेकिन फिर भी इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री से मिलकर उक्त बूचडख़ाने को आबादी से दूर बनवाएंगे ताकि लोगों को परेशानियां पेश न आए। श्री रावत ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को दूर करवाना उनका दायित्व है और क्षेत्र की जनता के लिए उनके घर के दरवाजे चौबीसों घण्टे खुले हुए है। इस मौके पर रहबर खान ब्लाक समिति मेम्बर, आरिफ खान, हाजी दीना, सरफूद्दीन पंच, शमीम खान मेम्बर, दाउद खान, मोहम्मद मुबारिक पंच, अरसद, साबिर खान, मामूर खान, इरफान, जाविद खान, तैयूब खान, इकरामुद्दीन सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद थे।