सब्जी विक्रेता के बेटे ने पास की सीए की परीक्षा, हुआ स्वागत

फरीदाबाद। दिल में अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कुछ भी मुमकिन हो सकता है, ऐसा ही कुछ कर दिखाया है, ग्रामीण आंचल के गांव पन्हेड़ा कलां में सब्जी विक्रेता राजेंद्र शर्मा के पुत्र राजकुमार शर्मा ने, जिन्होंने सीएम की परीक्षा पास करके ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए एक मिसाल कायम की है। राजकुमार के पिता राजेन्द्र शर्मा रेहड़ी लगाकर सब्जी बेचने का कार्य करते है और उनके परिवार में तीन लडक़े और एक लडक़ी है। बच्चों को शिक्षित करने के लिए राजेन्द्र ने कभी मजदूरी करने में भी संकोच नहीं किया। राजेन्द्र ने अपने बच्चों को पढाने के लिए अपना घर भी गिरवी रख दिया। बेटे ने सी.ए. की परीक्षा पास कर अपने पिता का सपना पूरा कर दिया। आज घर पर बधाई देने वालों की कतार लगी हुई है। गांव में सभी ओर राजकुमार की सराहना हो रही है। हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ, फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष रघुनाथ शास्त्री, महासचिव भागीरथ, गोपाल शर्मा व समस्त टीम ने इस उपलब्धि के लिए राजकुमार शर्मा को बधाई दी और प्रशस्तिपत्र और गमला भेट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पवन चौधरी, मास्टर इन्द्राज, जे.पी. शर्मा, श्यामवीर, खेमचन्द व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।