सड़क दुर्घटना में हताहत होने वाले लोगों की जान को कैसे बचाया जाए पर वर्कशॉप का आयोजन

फरीदाबाद, 18 फरवरी। आज इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, फरीदाबाद के सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन तथा ईशान कौशिक जिला प्रशिक्षण अधिकारी के नेतृत्व में रेडक्रॉस भवन, सेक्टर12 में सड़क दुर्घटना में हताहत होने वाले लोगों की जान को कैसे बचाया जाए पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक सहायता व ग्रह परिचर्या के अधिकृत प्रवक्ता डॉ. एम.पीसिंह ने प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी दी डॉ. एम.पी. सिंह ने कहा कि आपकी जागरूकता से किसी भी हताहत व्यक्ति की जान बच सकती है समय रहते यदि आप रोगी को हिम्मत और साहस देते हैं और नजदीकी अस्पताल में उपचार हेतु ले जाते हैं तो उसके दुख व दर्द में कमी लाई जा सकती है इस अवसर पर डॉ. एम.पी. सिंह ने हड्डी टूट की पहचान बताइ तथा हड्डी टूट का उपचार समझाया आंतरिक रक्तस्राव और बाह्य रक्तस्राव में अंतर बताते हुए खून को रोकने के विभिन्न तरीकों को बताया बेहोशी की पहचान तथा उपचार बताया डॉ. एम.पी. सिंह ने कहा कि जितना जानते हो उतना ही करने की कोशिश करनी चाहिए कभी भी रोगी के समय को बर्बाद नहीं करना चाहिए यदि कुछ भी समझ नहीं आता है तो अति शीघ्र अस्पताल ले जाना चाहिए